एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र में चिकित्सक के यहां से दवा लाने की बात कहकर घर से निकली ननद और भाभी वापस नहीं लौटी। मोहल्ला मेहंदी सराय निवासी बाबर ने कोतवाली मंडी पहुंच इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी को जानकारी दी कि उसकी पत्नी इकरा और बहन अरशी चिकित्सक के यहां से दवा लाने की बात कहकर घर से गई थी। मगर कई घंटे तक भी जब वापस नहीं लौटी और उन्होंने चिकित्सक के यहां जाकर पता किया तो वहां से भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। परिजन दोनों की खोजबीन करते रहे। मगर उनका कुछ अता पता नहीं चल सका है। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दे लापता हुई भाभी-ननद की सकुशल बरामदगी की मांग की गई। ननंद भाभी के एक साथ गायब होने से पुलिस में भी हड़कंप मचा है। पुलिस ने सूचना पर तलाश शुरू कर दी है।