एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के बार में फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल होने से मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक होटल बार में बकायदा फायरिंग करता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित ओएसिस होटल के बार में गोली चलाने पर तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पैरामाउंट कॉलोनी निवासी लवी और उसके साथी के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया था और दोनों को पुलिस जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं आरोपी युवक का लाइसेंसी रिवाल्वर भी जब्त किया गया है। गुरुवार को आरोपी युवक की रिश्तेदार पूर्व विधायिका ने चंद्र नगर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर भतीजे को मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया था। पूर्व विधायिका का आरोप रहा कि उन्होंने दिल्ली रोड स्थित होटल में अवैध शराब की शिकायत करते हुए छापामारी कराई थी। इसी के चलते होटल मालिक ने कोतवाली सदर बाजार पुलिस से मिलीभगत कर उनके भतीजे को मामले में फंसाया है। अब एक बार फिर इस प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। जब घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी युवक गोली चलाते हुए नजर आ रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने भी पुलिस कार्रवाई को क्लीन चिट दी