• Home
  • >
  • हनीप्रीत का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम
  • Label

हनीप्रीत का पता बताने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम

CityWeb News
Saturday, 23 September 2017 10:22 AM
Views 902

Share this on your social media network

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक समाजसेवी ने बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और शहर में जगह-जगह उसके पोस्टर चस्पा कराए हैं।
हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर शहर के समाजसेवी फकीरेलाल भोजवाल कलेक्ट्रेट में धरने पर भी बैठे। वहीं, दूसरी ओर शहर में हनीप्रीत के वांटेड लिखे पोस्टर भी चस्पा कराए। भोजवाल ने बताया कि भले ही राम रहीम की खास शिष्या पर पुलिस ने कोई इनाम ना घोषित किया हो लेकिन उन्होंने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राम रहीम और हनीप्रीत ने पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित किया है, लिहाजा हनीप्रीत की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी किसी विषय को लेकर धरने पर बैठ सकता है। भोजवाल द्वारा शहर में हनीप्रीत के पोस्टर चस्पा कराने की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
हनीप्रीत की तलाश में जुटी है पुलिस
गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसा 25 अगस्त से फरार चल रही है। कोर्ट ने हनीप्रीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर रखा है लेकिन इसके बावजूद वह पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। हालांकि पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में कई जगह छापेमारी की है। हनीप्रीत की तलाश में इससे पहले पुलिस यूपी और बिहार के बॉर्डर एरिया पर तलाशी अभियान चला चुकी है। वहीं मीडिया में खबरें आईं है कि हनीप्रीत नेपाल भाग चुकी है लेकिन पुलिस इन सभी खबरों का खंडन कर चुकी है।
एजेंसी एएनआई के मुताबिक हनीप्रीत राजस्थान के श्रीगंगानगर के गुरसर मोडिया गांव में छिपी हुई है। इस बात की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस भी राजस्थान पहुंच चुकी है। हानीप्रीत के मोडिया गांव में छिपे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस गर्ल्स हॉस्टल और कॉलेज की तलाशी ले रही है। हालांकि अभी तक उसके वहां उसके होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। बता दें कि गुरुसर मोडिया में गुरमीत राम रहीम का गांव हैं।
हनीप्रीत के पूर्व पति का खुलासा
राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बारे में उसके पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान विश्वास गुप्ता ने राम रहीम और उसकी बेटी हनीप्रीत के बीच रिश्ते की कई परतें खोल दी हैं। इन खुलासों में विश्वास गुप्ता ने राम रहीम पर भी कई आरोप लगाए हैं।
विश्वास गुप्ता के मुताबिक, राम रहीम कहता था कि हनीप्रीत को बेटी बनाया है तो वह रात में घर पर भी रह सकती है। हनीप्रीत और राम रहीम मिले हुए थे। हनीप्रीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी भी नहीं है। राम रहीम ने हनीप्रीत का कोई लीगल अडॉप्शन नहीं किया था। विश्वास ने आगे बताया कि मैंने हनीप्रीत और राम रहीम को एक साथ एक आपत्तिजनक स्थिति में देखा है। राम रहीम और हनीप्रीत दिन में करीब 23 घंटे साथ ही रहते थे। हनीप्रीत को रोकने के लिए राम रहीम बुखार का बहाना भी बनाता था।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web