• Home
  • >
  • हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा पवित्र कुंआखेडा संगम
  • Label

हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा पवित्र कुंआखेडा संगम

CityWeb News
Wednesday, 15 January 2020 06:20 PM
Views 510

Share this on your social media network

-श्रृद्वालुओं ने स्नान, दान कर पुण्य कमाया
-प्रशासन की बेरूखी से लोगो में रोष
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। मकर संक्राति के अवसर पर नानौता क्षेत्र के ग्राम कुआंखेडा के आखिरी छोर बने गंगा-यमुना के पवित्र संगम पर दूरदराज से आये लोगो ने स्नान कर पुण्य कमाया। तो वहीं संगम स्थल पर हर बार की तरह प्रशासन की बेरूखी व यमुना नहर में पानी न छोडना लोगों को जमकर खला। जबकि गंगनहर में पानी जमकर रहा।
बुधवार को मकर संक्राति के अवसर पर धार्मिक महत्व के दृष्टिगत काफी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालुओं ने मां गंगा की आरती व हर हर गंगे के जयघोष से सूने संगम स्थल पर मंगल दिखायी दिया। इस दौरान श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर फूल, दिये और पैसे संगम मंे डालकर प्रवाहित कर सुख समृद्धि की मनोकामना मांगी। इस दौरान मंदिरों व घरों में कालीदाल से बनी खिचडी, तिल व गुड सहित मूंगफली का भी वितरण भी किया गया।
प्रशासन की बेरूखी से श्रृद्धालुओं में रोष -
कुआंखेडा संगम क्षेत्र में करीब 12 वर्ष पूर्व बना तो दूरदराज व क्षेत्रवासियों ने सोचा था कि अब हरिद्धार या इलाहाबाद जाने की आवश्यकता कम रह गयी है। है। लेकिन प्रशासन व सिंचाई विभाग अधिकारियों की बेरूखी का आलम यह है कि आज तक संगम स्थल पर न तो वहां भीषण गर्मी में बैठने के लिए कोई कमरा या टीनशेड ही बनवाया गया और न ही महिला श्रृद्धालुओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए कोई इंतजाम ही किये गये है। जिसके चलते महिलाओं को परेशानी उठानी पडती है। और इतना ही नहीं बसों से यात्रा कर संगम पर नहाने आने वाले श्रृद्धालुओं को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से करीब छह किमी. की दूरी पैदल चलकर पूरी करनी पडती है। तथा वापसी भी पैदल ही करनी पडती है। प्रशासन द्वारा संगम स्थल पर लोगों कोे लाने व लाने वाल वाहनों की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।
सुविधायें मिले तो श्रृद्धालुओं की संख्या बढ जायें -
क्षेत्रीय लोगो पूर्व ग्राम प्रधान ओमबीर सिंह, पूर्व प्रमुख विजेन्द्र पुंडीर, प्रमोद राणा, पूर्व समीति चैयरमैन कुलदीप सिंह, केहर सिंह, महेन्द्र सिंह, रामबीर चैहान, सुबोध, मदन सिंह, प्रमोद राणा, संजय सिंह, आदि का कहना है कि यदि प्रशासन संगम स्थल पर महिला घाट, श्रृद्धालुओं के लिए टीनशेड, पानी की व्यवस्था, खाने पीने की दुकानें तथा वाहनों की व्यवस्था कराये तो लोगो को सैंकडो किमी. की लंबी दूरी पर नहाने के लिए नहीं जाना पडेेगा। तथा कुअंाखेडा संगम का नाम पूरे देश व प्रदेश में मशहूर होगा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web