सहारनपुर। कलक्ट्रेट तिराहे पर भाजपा युवा मोर्चा एवं हिन्दू संगठनों ने खाने की सप्लायी करने वाली जूमेटो कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जुमेटो कम्पनी के पोस्टर जलाये गये। इस दौरान भाजयुमो के क्षेत्रीय मंत्री राजू पंडित ने कहा कि जूमेटो के मालिक द्वारा दिया गया बयान अशोभनीय व गैरमर्यादित है। महानगर उपाध्यक्ष विवेक कौशिक व राहुल झाम ने कहा कि इस प्रकार के बयान से हिन्दुत्व को टारगेट करके उनकी भावना को ठेस पहुंचाया गया है। यदि इसके लिए जूमेटो के मालिक ने हिन्दू समाज से माफी नहीं मांगी तो शहर में सप्लायी नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में आशु अरोड़ा, कार्तिक खुराना, कुणाल निजवान, अमित सेठी, अंकित, अरूण गुप्ता, अजय, आशीष, राजा, अक्षय आदि मौजूद रहे।