सहारनपुर। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा भगवान श्री बाल्मीकि प्रकट उत्सव मनाया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन स्थित भगवान श्री बाल्मीकि के मंदिर पर पहुंचे। भगवान श्री बाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया । संजय वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अलग-अलग जातियों में बैठे हिंदू को एकजुट करने के अभियान के तहत आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा वाल्मीकि भगवान की पूजा अर्चना कर सहभोज किया गया है।