गंगोह । शिवालयों में भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ ही कांवड सेवा शिविरों का भी समापन हो गया है। समापन समारोह में सीओ रामशरण सिंह ने कहा कि समाज सेवा का कार्य करने वालों को भगवान शिव के समान विष पीना ही पडता है। उन्होंने जनसेवा में जुटे लोगों पर अनर्गल आरोप लगाने वालों को नसीहत दी कि आरोप लगाना बेहद आसान है, जबकि समाज सेवार्थ कार्य करना बेहद कठिन है।उन्होंने हिन्दु मुस्लिमों द्वारा कांवड शिविर लगाने की खुले मन से सराहना की। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने गंगोह को सांप्रदायिक सौहार्द की नगरी बताते हुए कहा कि राजनीतिक मत विभिन्नता होने के बावजूद कोई साम्प्रदायिक मतभेद नही। सब मिलजुल कर एक दुसरे के उत्सवों में शामिल होते है। पूर्व वाईस चेयरमैन ज्ञानेंद्र गर्ग, महंत सुशील शर्मा, कोतवाल भगवत सिंह, मा. भुल्लन सिंह, प्रदीप तायल, राजकुमार गुप्ता ने विचार व्यक्त किये। सुभाष चंद गर्ग, राकेश शर्मा, अरविंद मखीजा, नवीन पांचाल, सतीश सैनी, अतुल गोयल, लक्की सरदाना, नीरज पाहुजा, अरविंद शर्मा, नवीन गोयल, गुरदेव शर्मा, रितेश गोयल, प्रदीप कापड़ी, मुकेश मित्तल, कुमार फौजी, धीरज छोटू व त्रिलोक चंद को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। शिविर में अपनी सेवाएं देने वाली डॉ. अफसा मसूद को भी सम्मानित किया गया। शिविर संचालन में पूर्व वाईस चेयरमैन कश्यप कुमार फौजी, हिदायत करीम अंसारी, विवेक गर्ग, राकेश गोयल, दीपांशु गोयल, नवाब सिंह, मंजीत सैनी, सतीश बारी, आशु गर्ग, शाहनवाज, संदीप जैन, सन्नी, सुहैल, अमित, अरविन्द शर्मा आदि का सहयोग रहा। नवीन मंडी में सेवा शिविर का भंड़ारे के साथ समापन हुआ।