एसएल कश्यप।
सहारनपुर। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पहले नवरात्र पर पूजा अर्चना कर गोरक्षा करने के साथ भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया। नुमाईश कैंप स्थित श्री श्री गो देवी मंदिर गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी ने महामंत्री रमेश पंजाबी के नेतृत्व में मां दुर्गा की मूर्ति के समक्ष प्रज्जवलित अखंड ज्योत पर हाथ रखकर गोरक्षा करने के साथ राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया। जिला महामंत्री रमेश पंजाबी ने कहा कि मंच की नवनियुक्त जिला इकाई गोरक्षा व राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मंच के रक्षक हिन्दू समाज की बहन बेटियांे की सुरक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। गोशाला के संचालक विजय कांत चैहान ने हिन्दू जागरण मंच के नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर व तिलक लगाकर गोरक्षा का संकल्प कराया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।