सहारनपुर। थाना नकुड के गांव अध्याना में खेत में गए युवक की हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर ऊपर आ गिरने से करंट से झुलस दर्दनाक मौत हो गई। थाना नकुड के गांव अध्याना निवासी अरुण त्यागी का 19 वर्षीय पुत्र विशाल शनिवार सवेरे खेत पर जा रहा था कि खेत के पास से ही गुजर रही 11 हजार की विधुत लाइन का तार टूटकर उस पर गिर गया। जिससे विशाल बुरी तरह झुलस गया।परिजन को सूचना दी तो परिजन तुरंत सहारनपुर हॉस्पिटल ले आये। जहां विशाल की मौत हो गयी। विधुत विभाग की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगा ग्रामीणों में विधुत विभाग के प्रति भारी रोष रहा और ग्रामीणों ने सड़क पर ही शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही भाजपा नेता शिव कुमार गुप्ता, भाकियू नेता अशोक चैधरी मौके पर पहुंचे और उत्तेजित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान एसडीओ सचिन कुमार ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर किसी प्रकार स्थिति संभाली और इसके बाद ही ग्रामीण शांत हो सके। उधर,एसडीएम पूरण सिंह राणा का भी कहना रहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई भी होगी।