गंगोह। कोतवाली गंगोह में होमगार्ड्स के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सीएचसी गंगोह की और से एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में होमगार्डस का नेतृत्व पीसीपी मंजू सिंह ने किया। जाँच शिविर में होमगार्ड्स के र्ह्दयगति , ब्लडप्रेशर तथा अन्य बीमारियों की जांच की गयी और दवाईयां वितरित की गयी। जांच दल की टीम में डॉक्टर विश्वजीत सैनी, डॉक्टर परविंदर कुमार तथा वॉर्डबॉय आज़ाद सिंह रहे। इस मौके पर कम्पनी कमांडर ईश्वरपाल, पीसी प्रमोद कुमार, अफसर अली, संजीव कुमार, चैनसिंह और सत्यपाल आदि ने सहयोग दिया।