खतौली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर गुरुवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक किया। साथ ही बच्चों के लिए चलाई जा रही कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा रानी ने की। संचालन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद मियां किया। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल कुमार ने उपस्थित छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन मेंस्ट्रूअल हाइजीन तथा राष्ट्रीय कृषि मुक्ति दिवस आयरन फोलिक एसिड टेबलेट के साप्ताहिक तंबाकू पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम आदि के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर गाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कविता रानी, अमिता रानी, सतबीर सिंह, सीमा, रानी भगत सिंह उषा, प्रियंका, मीनाक्षी, जेसिया, अंजू वर्मा, आकांक्षा मित्तल, रेखा शर्मा मुकेश गौतम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।