सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। जनपद बिजनौर से जनपद कानपुर तक तथा जनपद बलिया से जनपद कानपुर तक गंगा यात्रा कार्यक्रम के अन्र्तगत जनपद सहारनपुर के दो ब्लाॅक देवबन्द व ब्लाॅक नानौता के क्रमशः ग्राम भायला, ग्राम साखन, ग्राम महेशपुर, ग्राम चिराउ, व ग्राम कुआ खेडा स्वास्थ्य मेला आयेजित करने हेतु चिहिन्त किया गया था। जिसमें आज दिनांक 27.01.2020 को ब्लाॅक नानौता के अन्र्तगत ग्राम महेशपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। माननीय कुंवर बिज्रेश सिंह विधायक देवबन्द्र क्षेत्र के द्वारा फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया गया। माननीय विधायक ने सभी ग्राम वासियों को आहवान किया गया कि वे अपने पास की नदियों जैसे हिन्डन नदी, काली नदी को प्रदूषण से बचाने के लिये सहयोग करे तथा उन्हे साफ रखे क्योकि नदी साफ रहेगी तो नदियों का पानी सिचाई एवं पेयजल हेतु उपयोग में लाया जा सकेगा। जिससे आपका स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा तथा स्वास्थ्य मेले में सभी ग्राम वासी अपना स्वास्थ परिक्षण कराकर अपना उपचार कराये सभी जाॅचे व दवाईया निशुल्क दी जा रही है। विधायक जी के द्वारा आयुश्मान गोल्डन कार्ड भी वितरित किये गये। डा0 बी0एस0सोढी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर, श्रीमती षिवाॅका गौड, जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर, डा0 अमित कुमार अधीक्षक सामु0स्वा0केन्द्र नानौता सहारनपुर शामिल हुये। डा0 बी0एस0 सोढी द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी दी गयी कि ग्राम भायला, ग्राम साखन, ग्राम चिराड व ग्राम कुआखेडा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी ग्राम वासी अपनी स्वास्थ्य की जाॅच व उपचार करा सकते हे। स्वास्थ्य मेले में बीमारियों की जाॅच की गयी, आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर ग्राम वासियों को वितरित किये गये, टीकाकरण से आच्छदित बच्चों का टीकाकरण किया गया, परिवार नियोजन किट का वितरण एवं परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार किया गया, टी0बी0 एवं कुश्ठ रोगों की पहचान, महिलाओं एवं किशोरियों को आई0एफ0ए0 टेबलेट का वितरण एवं स्वास्थ्य षिक्षा के अन्तर्गत जागरूक किया गया, संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत प्रचार-प्रचार आदि के लिये स्टाॅल लगाइ्र्र गयी। आई0इ0सी0 के अन्तर्गत ग्राम व आस-पास के ग्रामों में रहने वाले ग्रामवासियों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने हेतु हैण्ड बिल वितरित किये तथा स्वास्थ्य परिक्षण कर रोगियों को दवाई वितरण की गयी। श्रीमती शिवाॅका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर द्वारा सभी ग्राम वासियों को संक्रामक रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जे0ई, आदि रोगों से बचने हेतु विस्तारपूर्वक बताया गया कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखे पुराने बर्तनों , टायरों, गमलों, फ्रिज की ट्र आदि में एक सप्ताह से ज्यादा पानी न रूकने दिया जाये क्योकि इसमें मच्छर का लार्वा पैदा होता है जिससे संक्रामक बिमारिया फैलती है।
क्या करे
1. मच्छरों के काटने से बचें मच्छरदानी, मच्छर, अगरबत्ती या काॅयल वगैरह का प्रयोग करें। पूरे आस्तीन की कमीज, फुल पैट मोजे पहनें।
2. सुअरों को घर से दूर रखें। रहने की जगह साफ सुथरा रखें एवं जाली लगवायें।
3. पीने के लिए इंडिया मार्का हैण्ड पम्प के पानी का प्रयोग करें। पानी हमेषा ढक कर रखें छिछला हैण्ड पम्प के पानी को खाने पीने में प्रयोग न करें।
4. पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करे।
5. शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोये।
6. नाखूनों को काटतें रहें। लम्बे नाख्ूानों से भोजन बनाने व खाने से भोजन प्रदूशित होता है।
7. दिमागी बुखार के मरीज को दाएं या बाएं करवट लिटाएं। यदि तेज बुखार हो तो पानी से बदन पोछते रहे।
क्या न करे-
8. बेहोशी व झटके की स्थिति में मरीज के मुॅह में कुछ भी नही डालें।
9. झोला छाप डाक्टरों के पास ना जायें।
10. घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें।
11. इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फेलायें।
12. खुले मैदान या खेतों में शौच न करें।