सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जैन डिग्री कॉलेज रोड पर गुरुवार की देर रात साथी से मिलने गए पूर्व विधायक के भांजे से बदसलूकी करना क्यूआरटी पर तैनात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक राजीव गुंबर का भांजा मोहित गुरुवार की देर रात बाइक से जैन कॉलेज रोड स्थित रमन की दुकान पर मिलने गया था। आरोप है कि वहां क्यूआरटी पर तैनात आरोपी हैड कांस्टेबल बृजेश ने उसे रोक लिया। जब मोहित ने अपना परिचय दिया तो यह भी आरोप है कि नशे में धुत हैड कांस्टेबल आपे से बाहर हो गया और लाठी तक निकाल ली। इसकी सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजीव गुंबर भारी समर्थकों के साथ थाने पर आ डटे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देर रात तक चलता रहा। उस समय इंस्पेक्टर पंकज पंत ने जांच कर दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे किसी तरह भीड़ को शांत कराया था। अधिकारियों के संज्ञान में भी मामला आ गया। शुक्रवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि गुरुवार की रात हुए हंगामे के मामले में आरोपी हैड कांस्टेबल बृजेश को निलंबित कर दिया गया है।