एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के मधुबन बिहार में रह रहे एक हेड कांस्टेबल की बीमारी से मौत हो गई। मधुबन बिहार में हेड कांस्टेबल धन कुमार 52 वर्ष पुत्र नत्थन सिंह अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसके पुत्र विशाल कुमार ने गुरुवार की सुबह कोतवाली सदर बाजार में पहुंच पुलिस को जानकारी दी कि उसके पिता धन कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गई है। हेड कांस्टेबल धन कुमार हाल में ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस वे पर तैनात था और बीमारी के चलते घर आया हुआ था। पुलिसकर्मी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौत की सूचना पर घर पहुंची कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।