एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर नशे का सौदागर निकला। बिहारीगढ़ एसओ संजीव कुमार ने एक सूचना पर थापुल रोड हसनवाला तिराहा से बाइक सवार नीरज कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी गौसपुर टोकरी थाना हल्दौर जिला बिजनौर व हाल उत्तराखंड के हरिद्वार के भगवानपुर निवासी को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम स्मैक और 35 सौ रुपए की नकदी बरामद हुई। एसओ ने जानकारी दी कि पकड़ा गया आरोपी झोलाछाप चिकित्सक है। जो भगवानपुर में गैस गोदाम के सामने अपना क्लीनिक चलाता है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि नाजिम नाम का व्यक्ति बरेली से हफ्ता-दस दिन में ट्रक लेकर आता है और वह उसी से स्मैक लेकर देहरादून के कॉलेजों में सप्लाई करता है।