सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक व मैनेजर पंकज कुमार का मानना है कि यूपी की टीम देश की बेहतर टीमों में से एक है और कूचबिहार अंडर-19 ट्राफी का होने वाला मैच अधिक रोमांचक होगा। आज टीम के साथ नेट प्रैक्टिस कराने उतरे प्रशिक्षक व मैनेजर पंकज कुमार तथा सतीश उलाहन ने बताया कि वह यूपी की टीम से खेलने के लिए यहां पहुंचे हैं। उनकी टीम में अंडर-19 व रणजी मैच खेल चुके अशोक संधू, अंशुल लांबा तथा चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-19 के सागर धारिया, विवेक कुमार टीम का हिस्सा हैं और वह भी अपना खेल दिखाने के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम को देश की बेहतर टीमों में बताते हुए दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच अत्याधिक रोमांचक होगा। उन्होंने मैदान व पिच की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस छोटे से शहर में इतना अच्छा मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच होना अच्छे खेल के संकेत हैं। अब यहां से खेल प्रतिभाएं निकलेंगे और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर भी प्राप्त होंगे।