सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। भारतीय क्रिकेट कंन्ट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित कूच बिहार ट्राॅफी अंडर 19 सहारनपुर के ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हरियाणा और यूपी की टीमों के बीच चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन खेल शुरू हो गया। टाॅस हारने के बाद पहली बेटिंग करने के लिए उतरी हरियाणा की टीम ने 76.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बना लिये। इसके जवाब खेलने उतरी यूपी की टीम ने भी एक रन पर एक विकेट खो दिया। यूपी की ओर से खेल रहे सहारनपुर के स्पिन गंेदबाज नदीम ने 4 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। इससे पहले एसडीसीए के पदाधिकारियों ने गीले मैदान को सूखाने वाली सुपर शौकर मशीन की मदद से कड़ी मेहनत से ग्राउंड को खेलने लायक बनाया।
शनिवार को अम्बाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल स्थित ग्राउंड पर खेले जा रहे यूपी व हरियाणा की अंडर 19 क्रिकेट टीमों के बीच कूच बिहार ट्राॅफी मैच के दूसरे दिन अम्पायर राकेश आर और मूयर वानखेडे तथा मैच रेफरी एस विनिता ने मैदान का निरीक्षण कर खेल शुरू कर दिया। सुबह करीब साढे़ दस बजे टाॅस को जीतने के बाद यूपी क्रिकेट टीम के कप्तान समीर रिजवी ने हरियाणा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हरियाणा की टीम ने छठे ओवर में ही 16 रन पर पहला विकेट खो दिया। हरियाणा के ओपनर युवराज सिंह को एलबीडब्लू कर यूपी की टीम में खेल रहे सहारनपुर के गेंदबाज कुनाल त्यागी ने पहली सफलता दिलायी। इसके बाद निरंतर अंतराल पर हरियाणा के विकेट गिरते रहे। हरियाणा की टीम की ओर से लखलाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाये। इसके अलावा सागर दहिया ने 37,अनुज ठकराल ने 32 व ओपनर आदित्य शर्मा ने 25 रन का योगदान किया। यूपी की टीम की ओर से सहारनपुर निवासी स्पिनर नदीम सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे। नदीम ने 25 ओवर मे 92 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इसके अलावा केके सिंह ने 14.5 ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिये। सहारनपुर निवासी तेज गेंदबाज आकिब खान 14 ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाये। हरियाणा की टीम के आॅल आॅउट होने के बाद 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर सतनाम सिंह के रूप में एक रन पर खो दिया। खेल समाप्त होने तक यूपी की टीम दो ओवर में एक रन पर एक विकेट खो चुकी थी। एसडीसीए के सचिव लतीफुर्रहमान ने बताया कि दो दिन की बारिश के बाद गीले हुए मैदान को सूखाने के लिए सुपर शौकर मशीन का इस्तेमाल किया गया। ग्राउंड स्टाॅफ और एसडीसीए के पदाधिकारियों ने पूरी मेहनत के साथ मैदान को व्यवस्थित ढंग से मैच के लिए तैयार किया है। डायरेक्टर अकरम सैफी के निर्देशन में एसडीसीए की टीम बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप ज्ञान कलश इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और हरियाणा के बीच मैच आयोजित करा रही है। इस दौरान अध्यक्ष अमर गुप्ता, राकेश शर्मा, साजिद उमर, नईम सैफी, ईश्वर, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, परमिंदर सिंह, गोपाल कृष्ण कालडा पाली, राजीव गोयल टप्पू, विनय कुमार, सचिन सैनी, मृदुल गर्ग मौजूद रहे।