गंगोह । सीसीयू से सम्बद्ध वेबटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी फतेहपुर ढोला का बीसीए व बीबीए का रिजल्ट घोषित हुआ। परीक्षाफल पाकर छात्र-छात्रा झूम उठे। एमडी संजीव कुमार ने बताया कि बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा कु. हरजिंदर कौर ने 86 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, राधा गर्ग 83 प्रतिशत द्वितीय व आरती 81 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रही। बीबीए संकाय में 72 प्रतिशत अंक लेकर वर्णिका प्रथम, हिमानी 71.7 पर द्वितीय व 69 प्रतिशत अंक लेकर नैनिका तृतीय स्थान पर रही। एमडी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो छात्राएं प्रथम स्थान प्राप्त नही कर पाई है वो निराश न होकर अगले वर्ष अधिक मेहनत कर प्रथम स्थान पर आने का प्रयास करें। डीन एनएस दत्ता ने भी छात्राओं को बधाई दी।