राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब की ओर से गांधी पार्क में लंका दहन का मंचन किया गया। अशोक वाटिका में रावण व सीता के संवाद सुनकर दर्शकों ने तालियां बजा दी। हनुमान द्वारा फल तोडकर खाने और दर्शकों को प्रसाद के रूप में देने का दृश्य भी बहुत सराहा गया। रावण व हनुमान के संवाद भी बहुत रोचक रहे। सुशील भारद्वाज ने हनुमान, सुरेश निझावन ने रावण, रूपा ने सीता, दिव्या ने मन्दोदरी, संकल्प नेब ने मेघनाथ, मुकेश ने अक्षय कुमार का अभिनय किया। इस अवसर पर प्रधान जोगेंद्र कुमार, गुरदीप सिंह, राकेश शर्मा, राजीव कुमार, गुरमीत सिंह, सुभाष चावला, विकास शर्मा, संजीव कौशल, गगन भाटिया आदि उपस्थित रहे।
............