सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में रिटायरमेंट के दौरान डांस कर रहे युवकों पर करीब आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल हुए युवक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। युवकों ने बताया कि मारपीट में एक युवक का हाथ टूट गया। गागलहेड़ी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इसीलिए उन्हें एसएसपी कार्यालय आना पड़ा है।