सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पुराना घास घंटा चकराता रोड पर आज जामा मस्जिद प्रबंधक मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी एवं मजाहिर उलूम वक्फ के नाजिम जनाब मौलाना मोहम्मद सईदी साहब ने हज उमराह जियारत के ऑफिस निदा उल हरमैन का उद्घाटन फीता काटकर किया इस मौके पर जामा मस्जिद प्रबंधक मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी ने कहा हज उमरा जियारत ऐसी खिदमत है जिसमें दुनिया और आखिरत दोनों की कमाई है बशर्ते के ईमानदारी के साथ खिदमत की नियत हो हर मुसलमान चाहता है कि वहां जाए और वहां की जियारते करें और बार-बार जाने की तोफीक हो उन्होंने इस ऑफिस के प्रबंधक मोहम्मद साजिद को मुबारकबाद दी और कहा के हमें उम्मीद है आप ईमानदारी के साथ लोगों की खिदमत करेंगे अल्लाह आपके कारोबार में बरकत देगा उसके बाद जामिया मजाहिर उलूम के नाजिम जनाब मौलाना मोहम्मद सईदी साहब ने दुआ कराई। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद नासिर मजाहिरी, हाजी सईद अहमद, मौलाना गुलाम रब्बानी, शहजाद पार्षद, कल्लू पार्षद, सलीम अहमद, सरवर अली, अब्दुस्सलाम, अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे