सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। 22 मार्च को दिल्ली के जन्तर मंतर में देशव्यापारी जन आंदोलन के लिए निकाली जा रही बलिदानी माटी संग्रह अभियान की सफलता के लिए गुर्जर समाज ने लोगों से सहयोग की अपील की। भारतीय सेना में गुर्जर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर अभियान की शुरूआत एक मार्च से शहीद राजा विजय सिंह स्मारक बहादुरपुर से होगी। इसके बाद पदयात्रा लक्सर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर से होते हुए 22 मार्च को जंतर मंतर दिल्ली में पहुंचेगी, जहां पर देशव्यापारी जन आंदोलन होगा। इस मौके पर चैधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर, चैधरी भीम गुर्जर, चैधरी दीपक गुर्जर, चैधरी सोनू गुर्जर, चैधरी प्रमोद गुर्जर आदि का सहयोग रहा।