सहारनपुर। सहारनपुर में सोमवार को पूरे दिन बोल बम-बम बम के जयकारें गूंजते रहे। मौका था श्रावण मास के पहले सोमवार का। यूं तो पूरा श्रावण मास भोले के भक्तों के लिए खास है, लेकिन सोमवार का दिन विशेष फलदायी बताया जाता है। इसी के चलते सहारनपुर के मंदिरों व शिवालयों में भोले बाबा के जयकारें दिनभर गूंजते रहे। धोबीघाट स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे कपाट खुलते ही शिवभक्तों का भगवान आशुतोष को जलाभिषेक करने के लिए तांता लग गया। सुबह से रात तक हजारों की संख्या में भोले के भक्तों ने दूध, दही, शहद, पंचामृत, फूल, बेलपत्र, धतूरा, आदि से बाबा का अभिषेक किया। घंटे-घडियालों व बोल बम-बम के जयकारें गूंजते रहे। इसके अलावा चकराता रोड स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, रानी बाजार स्थित श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, कोर्ट रोड स्थित शिवालय के अलावा विभिन्न मंदिरों में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रावण मास के पहले सोमवार को अनेक भक्तों ने व्रत भी रखा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख शिवालयों पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी। वहीं श्रावण मास की शिवरा़त्र की तारीख नजदीक आते ही कांवडियों की चाल भी तेज हो गई है। देहरादून रोड से अम्बाला रोड पूरी तरह कांवडियों से भर गया है। दूर-दूर तक बोल बम बम के जयकारे व केसरिया रंग से सराबोर हो गया है। एसएसपी की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त किया गया है।