नई दिल्ली(27 नवंबर): गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर को होगी। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। सोमवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मैदान में उतरेंगे, और धुआंधार रैलियां करेंगे।
- सोमवार को पीएम मोदी 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी की ये रैलियां भुज, जसदान, कमरेज में होंगी।
- चुनावी यात्रा की शुरुआत करने से पहले पीएम आशापुरा माता के मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
- बता दें कि गुजरात में पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं और दर्जनों केंद्रीय मंत्रियों ने मोर्चा संभाल रखा है। रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था, इस दौरान गुजरात बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात, चाय के साथ' कार्यक्रम चलाया था।
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस कार्यक्रम के तहत गुजरात में रहकर ही स्थानीय लोगों के साथ मन की बात को सुना था।