-प्लेटनेटस डोनेट करने वाली शहर की चैथी महिला है सिमरन बजाज
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अभी शहर में डेंगू का प्रभाव इतना अधिक था, कि प्रत्येक गली में एक मरीज डेंगू से ग्रस्त होकर अस्पताल में आ रहे थे और उन डेंगू के मरीजों में अत्याधिक प्लेटलेट्स कम होने के कारण तीमारदारों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, और प्लेटलेट्स की पूर्ति के लिए शहर में अनेको टीमे कार्य कर रही थी, जिसमे शहर के अनेको युुवा प्लेटलेट्स डोनेट कर रहे थे, परंतुु यूथ फाउंडेशन वैलफेयर सोसायटी की टीम में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी प्लेटनेट्स डोनेट की थी। ऐसे ही एक महिला सिमरन बजाज है, जिनके द्वारा प्लेटनेट्स डोनेट की थी। टीम द्वारा प्लेटनेटस की जागरूकता के लिए इतने प्रचार प्रसार किया गया कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय, गुजरात तक भी पहुंच गया और वहां के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी द्वारा एक शुभकामना संदेश सिमरन के नाम भेजा और मानवीय कार्य के लिए मार्गदर्शक बने रहने का संकल्प दिलवाया। सिमरन से हुयी वार्ता के दौरान उन्होंने बताया गया कि मैं रूपाणी सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरे लिए अपना कीमती समय निकाला, मेरे लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। सर द्वारा जो मुुझे प्रेरणा दी गयी है, उससे मैं ओर अधिक महिलाओं में को प्लेटनेटस के लिए जागरूक करूंगी।