बॉब दा एकेडमी ऑफ डांस द्वारा नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसका ऑडिशन दिनांक 21 मई तथा ग्रांड फिनाले 28 मई को निर्धारित किया गया है । जो कि ग्रांड वेनिस के टेराजो द फूड कोर्ट में होगा । जिसमे ग्रांड फिनाले का जजमेंट सैलिब्रिटी द्वारा होगा। जिसके रजिस्ट्रेशन अभी से ही खुल गये है।