• Home
  • >
  • हकवंचितो की आवाज को दबा रही है सरकारःआरपी सिंह
  • Label

हकवंचितो की आवाज को दबा रही है सरकारःआरपी सिंह

CityWeb News
Saturday, 08 February 2020 07:29 PM
Views 385

Share this on your social media network

सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। देहरादून चैक स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीयध्यक्ष इंजी० आरपी सिंह अम्बेडकर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार आयी है एससी एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अत्याचारों में इजाफा हुआ है। केंद्र सरकार एनआरसी जैसे कानून से देश को नफरत की आग में झोंकने का घिनोना कार्य कर रही हैं जिसे एबीएसएस किसी भी कीमत पर सफल नही होने देंगी। इसके खिलाफ एबीएसएस के तत्वावधान में नई दिल्ली में मान्यवर साहब कांशीराम जी के जन्मदिन पर आक्रोश महारैली आयोजित की जाएगी। वर्तमान स्थिति में हकवंचितो की आवाज को दबाया जा रहा है। इससे पूर्व श्री सिंह सतगुरु रविदास आश्रम ट्रस्ट भूलनी में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए और सतगुरु रविदास जी महाराज के बेगमपुरा शहर को बसाने की बात पर बल दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष साधुराम अम्बेडकर, जिला महामंत्री रविन्द्र गौतम एडवोकेट, बाबुराम कटारिया, जिला मीडिया प्रभारी एसडी गौतम,बेहट प्रभारी एड० सुभाष गौतम, भरत सिंह फौजी, किरतपाल, सुजित कुमार, अनुराधा, पूनम व कविता समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web