सन्नी वर्मा
हरिद्धार। कदम फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को राज्यपाल द्वारा उत्तराखण्ड उत्कर्ष सम्मान से पुरस्कृत किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने केदार प्रसाद दुबे, संजय गुलाटी, डा0 सुनील कुमार बत्रा, डा0 बी.डी. जोशी, डा0 विशाल गर्ग, सुनील कुमार मान, अमित सागर, जे.सी.जैन, जगदीश लाल पहावा, रजनीश सैनी, योगी रजनीश, श्रीमती कुसुम कंडपाल, मनोज गौतम, ललित मिंगलानी, परमानंद पोपली, धमेन्द्र विशनोई को उल्लेखनीय कार्यों के लिये पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले किसी सम्मान या पहचान की परवाह नहीं करते। लेकिन उनके कार्य को सम्मानित कर समाज उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। इसके साथ ही समाज के अन्य सदस्यों को प्रेरणा मिलती है कि वे भी मेहनत और लगन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पीड़ित है। पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास की राह यहाँ के ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक विकास से होकर गुजरती है। इस कार्य के लिए राज्य की महिलाओं और बेटियों को शक्ति प्रदान करनी होगी। गाँवों में महिलाओं के छोटे-छोटे स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं। आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें मार्केटिंग और प्रस्तुतिकरण के लिए थोड़ा मार्गदर्शन दिया जाए। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों में लोग क्या सहयोग कर सकते हैं इस पर भी विचार किया जाय।