सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। देर रात्रि बडगांव सहारनपुर रोड पर ग्रामीणांे की सूचना पर पुलिस ने गोवंश से भरी टाटा मैजिक को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गौतस्करो ने पुलिस की गाडी पर हमला किया जिसमे पुलिस की गाडी बाल बाल बच गयी लेकिन गोतस्करो की गाडी सड़क किनारे खडे ट्रक मे पीछे घुस गयी। जिसमे टाटा मैजिक के आगे से परखच्चे उड गये। दो गौतस्कर पुलिस हिरासत मे बताये जा रहे है जबकि एक तस्कर मौके से फरार बताया गया है। उच्चाधिकारियो को मामले इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।