सहारनपुर। स्टेट बैंक कलोनी रूप विहार दिल्ली रोड से दिव्यांश पण्डित द्वारा सूचना मिली कि एक गौमाता दी दिन से एक जंगली प्लॉट में घायल अवस्था में तड़प रही है। सूचना पर तुरन्त मौके पर गौसेवा रथा एम्बुलेंस लेकर पहुंचे विजयकांत चैहान द्वारा श्री गौदेवी मन्दिर गौशाला नुमाइश के डाक्टर और गौसेवकों की टीम द्वारा घायल बीमार गौमाता को चेक किया तो 105 पर बुखार था पूरी बॉडी पर चिचड, कीड़े और जख्मों के निशान थे। डाक्टर द्वारा गौमाता को सही तरीके से बैठाकर इंजेक्शन ग्लूकोज इपजंकपद मरहम आदि दवाई द्वारा इलाज कराया गया व तुरन्त गौमाता के लिए चारा पानी रोटी आदि का प्रशाद ग्रहण कराकर स्वस्थ किया गया। अब गौमाता को आराम है व आराम से बैठी है ।