सहारनपुर पर मेहरबान हुआ "गूगल"
पद्मश्री विनर जोहरा सहगल की याद में , गूगल क्यों हुआ सहारनपुर पर मेहरबान, आज हम आपको अपनी वीडियो में बताएंगे क्यों
गूगल में एक्टर जोहरा सहगल पर खास डूडल बनाया गया है
..
बॉलीवुड फिल्मों में दादी के किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय एक्टर्स जोहरा सहगल को गूगल ने याद किया है गूगल हर रोज डूडल के जरिए दुनिया की महान हस्तियों को याद करता है और आज के डूडल पर स्थान जोहरा सहगल को मिला है
आपको बता दें
भारतीय सिनेमा जगत की जिंदादिली एक्टर्स में शुमार जोहरा सहगल ने उस दौर में बॉलीवुड में आने का फैसला किया था जब महिलाएं फिल्मों में आने से कतरा थी थी आज हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्से
जोहरा सहगल का मूल नाम साहबजादी जोहरा बेगम मुमताज उल्ला खान था , जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रोहिल्ला पठान परिवार में हुआ था , बचपन में ही जोहरा सहगल ने अपने चाचा के साथ भारत एशिया और यूरोप की बड़ी सैर की थी । महज सात वर्ष की आयु में मोतियाबिंद ने उनकी बायीं आँख की रौशनी छीन ली उनका स्वभाव विद्रोही था। देहरादून में आयोजित मशहूर नृत्यांगना उदय शंकर के नृत्य ने उन्हें प्रेरणा दी। अलग-अलग संस्कृतियों और रीति-रिवाज़ों में उनकी बहुत रुचि थी। 1935 में नृत्य गुरु उदय शंकर के नृत्य समूह से जुड़ी । 8 साल तक वह इस डांस ग्रुप के साथ जुड़े रही और यही उनकी मुलाकात कामेश्वर नाथ सहगल से हुई ।और अपनी इसी यात्रा के दौरान उन्होंने अपने से आठ वर्ष छोटे कामेश्वर सहगल से प्रेम-विवाह किया।कामेश्वर नाथ सहगल वैज्ञानिक , चित्रकार और नृतक थे जोहरा सहगल को दो संतान हुई ,
जोहरा सहगल को भारत सरकार द्वारा पदम श्री, पदम भूषण, और पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था
फिल्मों में काम ढूंढने व थिएटर में काम करने के लिए वह पृथ्वीराज थिएटर में 1944 में शामिल हुई और धीरे-धीरे इस थिएटर की लीड एक्ट्रेस भी बन गई।
साल 1959 में उनके पति कामेश्वर का असमय निधन हो गया उसके बाद जोहरा सहगल दिल्ली आ गई और यहां दिल्ली से नवस्थापित नाट्य अकेडमी की वह डायरेक्टर बन गई। उन्हें 1964 में बीबीसी पर रूडयाड किप लिंग की कहानी में काम करने का मौका , ब्रिटिश टेलीविजन पर उनकी यह पहली भूमिका थी जोहरा सहगल ने अपने काम से वहां पर खासी धूम भी मचाई लेकिन वापस आकर जोहरा सहगल फिर पृथ्वी थियेटर के साथ जुड़ गई
फिल्म
चीनी कम मैं उन्होंने अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाई थी जोहरा सहगल ने अनेकों फिल्में की जिनमें से मुख्य रूप से
सांवरिया, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज़ , कौन है जो सपनों में आया?
2004 वीर-ज़ारा काफी हिट रही थी,तेरा जादू चल गया
दिल्लगी ,हम दिल दे चुके , चलो इश्क लड़ाए दादी ,बहेत सुनदर फिल्म, की है
सुपर हिट फिल्मों का सफर करने के बाद 10 जुलाई 2014 को जोहरा सहगल ने 102 उम्र में अलविदा कहा