सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मोक्षायतन अन्तर्राष्ट्रीय योगाश्रम द्वारा आयोजित भारत योग सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा में अनमोल चैहान प्रथम, दीपा जैन द्वितीय व सताक्षी पंडित तीसरे स्थान पर रह कर टॉपर्स बने। चैरासी प्रतिशत अंक पा कर पहला स्थान पाने वाले अनमोल चैहान को हर्ष ध्वनि के बीच गोल्डमेडलिस्ट होने का गौरव मिला। आश्रम के बेरी बाग स्थित मुख्यालय पर हुए दीक्षांत समारोह में सभी दस टॉपर्स को साधकों के परंपरागत वेश में देखना सभी के मन को भाया। योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण व अपर जिलाधिकारी विनोद कुमार ने परीक्षा में उत्तीर्ण योग साधकों को उपाधिपत्र प्रदान किए। संस्था के सचिव एन के शर्मा ने बताया कि योग सर्टिफिकेट कोर्स में सफल रहे साधकों को अब योग इंस्ट्रक्टर कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा जिसकी कक्षाएं ११ जनवरी से शुरू होंगी। इस शिक्षा सत्र में योग सर्टिफिकेट व योग इंस्ट्रक्टर दोनों पाठ्यक्रम एक साथ चलेंगे। इस अवसर पर सफलता पूर्वक योग कोर्स पूरे करने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ भारत भूषण ने कहा कि साधना में स्वाध्याय और इसके अनुसरण की बड़ी महत्ता है लेकिन परीक्षा में सफल होना आत्म विश्वास बढ़ाने के साथ साथ योग विषय की और अधिक गहराई में जाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विधिवत योग शिक्षा लेने से साधकों में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ साथ योग्य योग शिक्षकों की कमी भी पूरी होगी क्योंकि वर्तमान में योग की बढ़ती लोकप्रियता की तुलना में प्रामाणिक शिक्षकों का बड़ा अभाव है जिस वजह से नौसिखियों का बोलबाला होने से योग जैसी विद्या के प्रति भ्रामक धारणाएं बननी स्वाभाविक हैं। उन्होंने प्रमाणपत्र परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र पा कर संतुष्ट हो रहने के बजाय अपनी साधना निरंतर जारी रखने की प्रेरणा दी। अपर जिलाधिकारी विनोद कुमार ने सफल छात्रों को कहा कि गुरु ऋण से मुक्त रहने का एक ही उपाय है कि उनके द्वारा दी गई विद्या को आत्मसात किया जाए और आगे बांट कर उसमे वृद्धि की जाए। इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने आचार्या अनीता शर्मा व सीमा गुप्ता के आचार्यत्व में सामूहिक यज्ञ के साथ पुष्प वर्षा के साथ दीक्षांत समारोह संपन्न किया।