सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत चार अगस्त को गागलहेडी पुलिस द्वारा काली नदी चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी व हेड कांस्टेबल राजकुमार कांस्टेबल विश्व विजय के द्वारा मुखबिर की सूचना कार्रवाई की। इस दौरान बाबर पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला कुरेशियान थाना गंगोह हाल पता ग्राम चांदपुर ,दानिश पुत्र शकील निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर को चांदपुर के जंगल में दो गाय की खाल ओर मीट के साथ गाय काटते हुए बाबर को गिरफ्तार किया। वहीं बाबर का दोस्त दानिश भागने में कामयाब रहा। गागलहेडी थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि गोकशी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।