छुटमलपुर। प्राथमिक विद्यालय हुसैन पुर निवादा के प्रांगण में जल संरक्षण, पर्यावरण एवं बालिका सुरक्षा कवच अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमसी प्रीति देवी व प्रधानचार्य बिजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी दौरान विद्यालय के प्रागण में स्वच्छता अभियान के अलावा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानचार्य बिजेंद्र शर्मा दीपक ने कहा पर्यावरण संरक्षण ही जल संरक्षण है। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष प्रीति देवी ने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के टिप्स दिये। इस मौके पर अनुज कुमारी, राकेश कुमार, सुषमा देवी, मुनेश देवी, रेणु सैनी, सन्तोष, सुनीता, असगरी आदि मौजूद रहे।