सहारनपुर। बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश सेक्टर प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने दलित पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व समाज के वंचित तबके के लिये संघर्ष किया था। बसपा आज भी मान्यवर काशीराम के मिशन पर चल रही है। देश में गठबन्धन को लोकसभा चुनाव में जिताना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
नरेश गौतम ने यह बात ब्लॉक बलिया खेड़ी के दर्जनों गांव में आयोजित बसपा की चुनावी बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मान्यवर काशीराम देश के दलितों पिछड़ों, अल्पसंख्यको के सच्चे मसीहा थे। इन वर्गो को उन्होंने राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। बसपा आज भी उनके मिशन को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर हाजी फजलुर्रहमान अलीग मजबूत प्रत्याशी हैं उन्हें भारी मतों से जिताकर कांशीराम के मिशन को पूरा करना होगा। गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान अलीग ने कहा कि जब समाज के पिछडे लोगों के आगे बढने की बात आती है तो कुंठित विचारधारा के लोग समाज को बांटने आ जाते है।
हमें अब जागना होगा।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसेन, पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू, बसपा मण्डल प्रभारी इमरान प्रमुख, जनेश्वर प्रसाद, जिलाध्यक्ष ऋषिपाल गौतम, चौ.धीर सिंह, हाजी तौसिफ मलिक, रकम सिंह सैनी, एस आलम, शाहनवाज शब्बू, मेहरबान मुखिया ने भी विचार रखे।