सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट संस्थापक विजयकांत चैहान के संचालन में गौपाष्टमी महापर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
श्री श्री गौदेवी मन्दिर गौशाला नुमाइश कैंप में सुबह के समय भारी संख्या में माता बहने बच्चे बुजुर्ग व युवा गौ माता की पूजा परिक्रमा आरती व भोग लगाने के लिए बड़ी श्रद्धा भाव के साथ समर्पित रहे । विजयकांत चैहान के संचालन मे पण्डित अनिल कृष्ण कौदण्ड व भक्त राधा रमण दास जी ने हवन यज्ञ में आहुतियों द्वारा सभी भक्तो को गौरक्षा व गौसेवा का संकल्प कराया। हवन के बाद विजयकांत चैहान ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गाय और गोविंद की पूजा-अर्चना करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गाय चराई थी। भक्त राधा रमण दास संस्थापक श्री श्री करुणा बिहारी मंदिर गोपाल नगर व पण्डित अनिल कृष्ण कोदंड एवं् पण्डित अरुण शर्मा जी ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व के दिन गाय का श्रृंगार किया जाता है। ब्रह्म मुहूर्त में गाय और उसके बछड़े को नहलाकर तैयार करते हैं। गोपाष्टमी के दिन ग्वालों को दान करना चाहिए। इस दौरान राजेन्द्र अनेजा, सुशील मलिक, संजय वर्मा, हिन्दू युवा वाहिनी सारिका गुप्ता, भगवा वाहिनी, विवेक प्रताप सिंह, राय योग चुघ, रतन बजाज, राजकुमार, गगन, गुम्बर, अशोक गुम्बर, विनोद राय, गायत्री धवन, श्रीमति गीता गुलशन, वधवा, वर्षा, पूनम, आशा, रमा, सेतिया, दीक्षा, सेतिया,विजय गांधी,राधाकृष्ण, सचिन,रवि कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।