सहारनपुर। जाहरबीर गोगा जी की स्मृति मे नगर निगम सहारनपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एवं एकता का प्रतीक मेला गुघाल 2019 के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंृखला के अन्तर्गत देव भूमि उत्तराखण्ड सांस्कृतिक गीत संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक से बढ़कर एक गढवाली कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक नरेश सिंह रावत, सह संयोजक संदीप रावत, कार्यक्रम सहायक देशान्तर प्रताप, कार्यक्रम सहसंयोजक ऋषि राणा, कार्यक्रम सहसंयोजिका कुमारी अपर्णा नेगी आदि उपस्थित रहे।