एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अम्बाला रोड स्थित बड़ी नहर पर वीरवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूंजते रहे। बड़ी नहर पर सुबह से शाम तक भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने का सिलसिला जारी रहा। अलग-अलग स्थानों से श्रद्धालु ढोल-धमाकों व डीजे की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा के रूप में बड़ी नहर पर पहुंचे थे। शोभायात्रा के दौरान श्रद्वालु एक दूसरे पर अबीर-गुलाल उड़ाकर झूम रहे थे। शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर गणपति बप्पा के जयकारे लगते रहे। इस दौरान बड़ी नहर पर मेले जैसा नजारा था। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री गणेश की मूर्ति को स्थापित किया गया था। इसके बाद सुबह-शाम विशेष पूजा की जा रही थी। पूरे घर में गणपति आगमन से उत्साह बना हुआ था। गणेश चतुर्थी पर वीरवार को भक्तगण भगवान श्री गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए नहरों में पहुंचे थे।