सहारनपुर। योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस के आक्रामक तेवरों से अपराधियों में खौफ नजर आने लगा है। पुलिस की इसी कार्रवाई से डरे एक गैंगस्टर ने शनिवार को खुद फतेहपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। दरअसल, फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंदेवडा निवासी शमीम पुत्र अजीज के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है और वो गैंगस्टर में भी निरुद्ध हो चुका है। जो पिछले करीब ढाई माह से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।शनिवार को फतेहपुर थाने का स्टाफ रोजमर्रा की तरह अपने कार्य में व्यस्त था कि तभी फरार चल रहा शमीम थाने पहुंचा और बोला कि वो करीब ढाई माह से वांछित चल रहा हैं। उसे पुलिस की कार्रवाई से डर लगता है। अब वो सुधरना चाहता है, इसलिए खुद ही सरेंडर करने आया है। उसे जेल भेज दो। इतना सुनते ही एकबारगी पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए कि जिसे वो तलाश कर रहे थे वो खुद ही सरेंडर करने आ गया।