सिटीवेब/ एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गंगोह थाना क्षेत्र के ग्राम सनौली में डोल के विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दो दिन पूर्व गांव के रहने वाले जोगेंद्र के सिर पर गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर फरार चल रहे आरोपियों में से दो आरोपियों को गंगोह पुलिस ने ग्राम दौलतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी लोकेश पुत्र करेशन व बिन्दर पुत्र पवन के विरूद्ध थाना गंगोह पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।