सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गंगोह रोड पर पुलिस द्वारा रास्ता बंद किये जाने से क्षेत्र के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पूर्व विधायक राजीव गुंबर के नेतृत्व में श्री महावीर बाजार व्यापार मंडल से जुडे़ अनेक व्यापारी सुबह के समय पुलिस लाइन पहुंचे और एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिले। इस मौके पर पर राजेंद्र गुंबर ने बताया कि गंगोह रोड पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर भैरव मंदिर तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। इस रास्ते पर छोटे वाहन भी पुलिस चलने नहीं दे रही है। रास्ता बंद होने से चैधरी विहार, धर्मदास कालोन, गोपाल नगर आदि कालोनी के लोगों का रास्ता बंद हो गया है। इससे हम सब व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो गया है। आरोप लगाया कि पुलिस पैसे लेकर बडे़ वाहनों को आराम से जाने दे रही है। समस्या के समाधान के लिए वह एसएसपी से मिलने आये हैं। इस अवसर पर जगदीश कुमार सैनी, बहार अहमद, पंकज सैनी, रविंद्र सैनी, बिलाल अहमद, पंकज अग्रवाल, शंकर , विक्की छाबड़ा आदि मौजूद रहे।