एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया है कि 13 सितम्बर दिन शुक्रवार को राज्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर गंगोह में लाभार्थी मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में मा0 आयुष मंत्री डा0 धर्म सिंह सैनी जी मुख्य अतिथि होंगे। मेले का आयोजन मा0 सांसद प्रदीप चैधरी जी की अध्यक्षता में होगा। मा0 विधायक देवबन्द कुंवर बृजेश एवं मा0 विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम विशिष्ठ आतिथि होंगे। इस मौके पर उद्योग, कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण विभाग, डीपीआरओ, जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। तथा प्रस्तावित लाभार्थियों का संबंधित विभाग द्वारा अपने पटल से रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। इस लाभार्थी मेले का आयोजन सरकार की योजनाओं को जनता तक पंहुचाना है।