सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। मंगलवार को गांव जान खेड़ा में मनोज चैधरी एडवोकेट के आवास पर आयोजित एक बैठक मे गंगोह विधायक किरत सिंह ने कहा कि सी ए ए में नागरिकता देने का प्रावधान है न कि किसी की नागरिकता छीनने का । उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि विपक्षी दलों के बहकावे में न आवे बल्कि अपने प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में अपनी सहभागिता निश्चित करें। बैठक के दौरान किरत सिंह ने जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा ओर क्षेत्र में विकास को गति दी जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि सहारनपुर से गंगोह तीतरो रोड को आधुनिक तकनीक से बनवाने के लिए 39 करोड़ रुपये शासन से जारी करा दिये है ओर रामपुर से गंगोह रोड की मरम्मत के लिये पैसा स्वीकृति करा दिया है। बैठक की अध्यक्षता रतन सिंह ने तथा संचालन मनोज एडवोकेट ने किया बैठक मे मुख्य रूप से संजय डॉक्टर, ओम सिंह, देवेन्द्र, तिलकराम, बलदेव सिंह , रामकुमार ,विनीत,पंजाब सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।