सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। पुलिस ने एक टायर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्त कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 2 किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजा। पकड़े गए आरोपी की पहचान सगीर पुत्र रशीद निवासी गुमटी थाना चिलकाना है। एसओ आदेश त्यागी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान रसूलपुर पापडेकी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने चोरी हुए टायर भी बरामद किए, तलाशी लेने पर रशीद के पास से 2 किलो डोडा पोस्त भी बरामद हुए है। टीम में एसआई यशपाल सोम, एसआई इन्द्रसेन, का० विश्वविजय, राहुल रहे।.