--सुबह से शाम तक चली प्रक्रिया में 62 प्रतिशत ने किया मतदान
सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। प्रधानी पद के लिए हुआ गागलहेड़ी में उपचुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान 62 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया।
गागलहेड़ी में सियाराम इण्टर कालेज सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सभी मतदाताओं ने निडर होकर अपने मत का प्रयोग किया। गागलहेड़ी थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी मय फोर्स के मतदान केंद्र पर डेरा जमाए रहे और और पुलिस द्वारा जगह-जगह नजर रखी गई। थाना प्रभारी आदेश त्यागी नें मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को पूरी तरह सतर्क रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिये थे। आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल वर्जित रहा। वही थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी मय पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में बीच बीच मे गश्त करते रहे। 11.30 बजे तक केवल 30ः मतदान हुआ। 5 प्रत्याशी मैदान में थे और अपने अपने जोर आजमाइश कर रहे थे। मतदान केंद्र पर व्रद्ध, विकलांग भी अपने वोट डालने पहुंचा। देर शाम को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ब्लाॅक पुंवारका में मतपेटियां जमा हो गई।