डीआईजी से मिला जीमअत उलेमा हिन्द का प्रतिनिधिमंडल
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जमीअत उलेमा हिन्द के जिला उपाध्यक्ष और जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी से मिला। माब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। शनिवार को जमीअत उलेमा हिंद के उपाध्यक्ष मौलवी फरीद ने डीआईजी को बताया कि देशभर में इन दिनों माब लिंचिंग की घटनाएं बहुत अधिक सामने आ रही हैं। लोगों द्वारा विभिन्न जगहों पर निर्दाेष लोगों की सामूहिक हत्या कर निशाना बनाया गया है। हाल ही में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कारी उवेस के साथ मारपीट कर हत्या व रूड़की से देवबंद आते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दारूल उलूम के छात्रों के साथ की गई अशोभनीय टिप्पणी व जान से मारने की धमकी जैसी घटनाओं के बारे में उन्हें बताया। डीआईजी से दोनों मामलों की निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल मंे मौलाना जहूर कासमी, मौलाना आकिल, मौलाना मुफ्ती बिन यामीन, मौलाना वासिल, चैधरी मुज्जफरअली शामिल रहे।