एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अम्बाला रोड स्थित ओरिएन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स की शाखा पर यूनाईटेड फोरम आॅफ यूनियन के बैनर तले बंैक कर्मचारी इक्ठ्ठे हुए। बैंक कर्मचारियों ने सरकारी बैंकों के मेगा विलय के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के संयोजक संजय शर्मा ने बैंकों के विलय को बैंकों का मर्डर बताया। कहा कि एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है और दूसरी ओर उन्नति की जीवन रेखा बैकिंग उद्योग को ध्वस्त करने में लगी है। राजीव कुमार जैन ने कहा कि बैंकों का विलय केवल आर्थिक मंदी की तरफ से जनता का ध्यान हटाने के लिए किया गया है। बैंकों के विलय से शाखा बंदी, कर्मचारियों की छटनी निश्चित है। कर्मचारियों ने कहा कि बैंकों का विलय ना तो देश हित में है और ना बैंक कर्मचारियों के हित में है। प्रदर्शनकारियों में नवनीत कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, अमित गौर, मौहम्मद आसिफ, नावेद अली, राकेश कुमार, अनिल वर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, अजय कर्णवाल, सतीश छाबड़ा आदि मौजूद रहे।