-थाने पर गांव टिकरौल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे पहंुचे थे जानकारी लेने
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। समाज में बच्चों के साथ बढ रही अपराध की बढती घटनाओं व उन पर अकंुश लगाने के लिए शनिवार को नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल के पूर्व माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राएं नानौता थाने पंहुचे। जहां थाना पुलिस द्वारा बच्चों के साथ घटने वाले अपराधों के साथ-साथ अन्य बातों को विस्तारपूर्वक बताया गया। तो वहीं किसी भी घटना की जानकारी बिना किसी डर के पुलिस तक पंहुचाने की बात कहीं गई, ताकि समय रहते उन पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस महानिदेशक की और से जिले के कुल 6 स्कूल चिन्हित कर वहां पढने वाले बच्चों को पुलिस थानों से लेकर महिला थानों व अनाथलायों में ले जाकर सामाजिक ज्ञान का दायरा बढाने की कोशिश की जा रही है। जिसका नाम स्टूडेंड पुलिस कैडेट रखा गया है। इसी कडी में शनिवार को नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हकीमुद्दीन करीब 40 छात्र-छात्राओं को लेकर नानौता थाने पंहुचे। जहां कार्यवाहक एसओ मनोज कुमार राठी द्वारा बताया गया कि समाज में दो प्रकार के अपराध होते है एक संज्ञेय व दूसरा अंसज्ञेय। संज्ञेय अपराध बडे अपराधों में आते है जबकि असंज्ञेय छोटे अपराध होते है। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी छोटे बच्चे को गलत ढंग से छुए, गलत इशारे करे, तो वों सबसे पहले अपने परिजनों, यदि स्कूल पंहुच रहे है तो अपने अध्यापक या फिर प्रधानाचार्य को तुंरत इस बात से अवगत कराएं। इसके अलावा यदि बीच रास्ते में, उनके घर या आसपास कोई अपराध हो रहा हो तो इसकी सूचना 112 नंबर पर किसी भी मोबाइल से काॅल कर दी जा सकती है। इसके अलावा महिलाओं के लिए 1090 नंबर तथा थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9454404192 भी बच्चों को दिया गया। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह इन नंबरों का प्रयोग कर सकते है। किसी भी अनजान लोगों से कोई भी सामान व लालच के प्रयास में न आएं। इसके अलावा मोबाइल पर आने वाले किसी भी लुभावनी बातों में न आकर किसी को भी अपने बैंक से व घर से संबधित जानकारी न प्रदान करें। बच्चों द्वारा इन बातों को अपनी बुक में नोट भी किया गया। इस दौरान एसआई जितेन्द्र राणा, अश्वनी चैधरी, एचएम अनिल कुमार, रविन्द्र सिंह, कविता रानी आदि उपस्थित रहे।
मात्र छह स्कूल ही चयनित -
स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए पूरे जिले भर से मात्र छह ही स्कूलों का चयन किया गया है। जिसमें बलियाखेडी ब्लाॅक से दो, पुवांरका ब्लाॅक से दो सहारनपुर नगर क्षेत्र से एक व नानौता ब्लाॅक से केवल टिकरौल का चयन किया गया है। जिसमें नानौता, रामपुर मनिहारान व गंगोह ब्लाॅक क्षेत्र से मात्र टिकरौल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इसके लिए चयनित किया गया है।
नानौता। समाज में बच्चों के साथ बढ रही अपराध की बढती घटनाओं व उन पर अकंुश लगाने के लिए शनिवार को नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल के पूर्व माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राएं नानौता थाने पंहुचे। जहां थाना पुलिस द्वारा बच्चों के साथ घटने वाले अपराधों के साथ-साथ अन्य बातों को विस्तारपूर्वक बताया गया। तो वहीं किसी भी घटना की जानकारी बिना किसी डर के पुलिस तक पंहुचाने की बात कहीं गई, ताकि समय रहते उन पर अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस महानिदेशक की और से जिले के कुल 6 स्कूल चिन्हित कर वहां पढने वाले बच्चों को पुलिस थानों से लेकर महिला थानों व अनाथलायों में ले जाकर सामाजिक ज्ञान का दायरा बढाने की कोशिश की जा रही है। जिसका नाम स्टूडेंड पुलिस कैडेट रखा गया है। इसी कडी में शनिवार को नानौता क्षेत्र के गांव टिकरौल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हकीमुद्दीन करीब 40 छात्र-छात्राओं को लेकर नानौता थाने पंहुचे। जहां कार्यवाहक एसओ मनोज कुमार राठी द्वारा बताया गया कि समाज में दो प्रकार के अपराध होते है एक संज्ञेय व दूसरा अंसज्ञेय। संज्ञेय अपराध बडे अपराधों में आते है जबकि असंज्ञेय छोटे अपराध होते है। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी छोटे बच्चे को गलत ढंग से छुए, गलत इशारे करे, तो वों सबसे पहले अपने परिजनों, यदि स्कूल पंहुच रहे है तो अपने अध्यापक या फिर प्रधानाचार्य को तुंरत इस बात से अवगत कराएं। इसके अलावा यदि बीच रास्ते में, उनके घर या आसपास कोई अपराध हो रहा हो तो इसकी सूचना 112 नंबर पर किसी भी मोबाइल से काॅल कर दी जा सकती है। इसके अलावा महिलाओं के लिए 1090 नंबर तथा थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9454404192 भी बच्चों को दिया गया। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह इन नंबरों का प्रयोग कर सकते है। किसी भी अनजान लोगों से कोई भी सामान व लालच के प्रयास में न आएं। इसके अलावा मोबाइल पर आने वाले किसी भी लुभावनी बातों में न आकर किसी को भी अपने बैंक से व घर से संबधित जानकारी न प्रदान करें। बच्चों द्वारा इन बातों को अपनी बुक में नोट भी किया गया। इस दौरान एसआई जितेन्द्र राणा, अश्वनी चैधरी, एचएम अनिल कुमार, रविन्द्र सिंह, कविता रानी आदि उपस्थित रहे।