नई दिल्ली (9 जनवरी): 20 जनवरी के बैंकों नियमों में बड़ा बदलाव आने जा रहा है और आपको बैंक जाना भारी पड़ सकता है। सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक तमाम सेवाओं पर चार्ज लगाने की तैयारी में है जो अब तक मुफ्त हैं। इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेकबुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
जिस शाखा में आपका खाता है, उससे इतर किसी दूसरी शाखा में जाकर बैंकिंग सेवा लेने पर भी अलग से शुल्क लिया जाएगा। इस पर 18 फीसदी GST भी लगेगा। यह शुल्क आपके खाते से काटा जाएगा।
सेल्फ चेक से 50 हजार रुपये से ज्यादा निकालने पर 10 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा
कोई तीसरा व्यक्ति चेक से सिर्फ 10 हजार रुपये ही निकाल सकेगा
सेविंग अकाउंट में एक दिन में 2 लाख रुपये तक ही कैश जमा हो सकेगा
सेविंग अकाउंट में हर दिन 50 हजार रुपये तक जमा कराना फ्री होगा। उसके बाद प्रति हजार 2.50 रुपये चार्ज लगेगा
CA, CC, OD अकाउंट में प्रतिदिन 25 हजार रुपये तक जमा कराना फ्री होगा। उसके बाद प्रति हजार 2.50 रुपये चार्ज लगेगा
- इनटरनेट मोबाइल बैंकिंग के लिए 25 रुपये लगेंगे