-मकान व शादी में अनुदान दिलवाने के नाम पर तीन महिलाओं से 18 हजार की ठगी
-पुलिस बोली मामले की जांच कर होगी कारवाई
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। मकान बनवाने व लडकी की शादी में सरकार की और से डेढ लाख रूपए की सहायता दिलवाएं जाने का झांसा देकर तीन महिलाओं से 18 हजार रूपए की नकदी ठगने का मामला सामने आया है। पीडित महिलाओं ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी युवक के विरूद्व कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव ठसका निवासी महिलाएं पिंकी पत्नि राजू, लता पत्नि ओमकुमार व विमलेश पत्नि सतीश ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि 15 दिन पूर्व उनके पास एक अज्ञात युवक पंहुचा। जिसने कहा कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों को दिलवाने का काम करता है। जिसके तहत वह उन लोगों को भी सरकारी सहायता के तहत मकान बनवाने तथा लडकी की शादी के लिए डेढ लाख रूपए की रकम उन्हें दिलवा सकता है। उसकी ऐसी बातें सुनकर तीनों महिलाएं उसके झांसे में आ गई। आरोपी युवक ने इन योजनाओं का लाभ दिलवाएं जाने के रूप में एडवांस के तौर पर महिलाओं से अलग-अलग 6-6 हजार रूपए नकद ले लिए। इसके बाद कई दिनों तक युवक गांव में नहीं आया। जिसके बाद पीडित महिलाओं द्वारा ठग युवक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर काॅल की गई तो आरोपी युवक द्वारा काॅल काटनी शुरू कर दी तो कभी रिसीव करना ही बंद कर दिया। परेशान होकर पीडित महिलाएं इकठ्ठा होकर मंगलवार को थाने पंहुची। जहां उन्होनें इस मामले में तहरीर देकर आरोपी युवक के विरूद्व कारवाई की मांग की है। तो वहीं इस संबध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कारवाई अमल में लाई जाएगी।